रायपुर : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बीच पूर्व आईपीएस अधिकारी रविंद्रनाथ पाटिल के दावे के बाद बिटकॉइन कांड ने तूल पकड़ लिया है। 2018 के क्रिप्टो करेंसी मामले में ईडी की टीम छत्तीसगढ़ के रायपुर में गौरव मेहता के घर पहुंची और उनके आवास की तलाशी ली। पूर्व आईपीएस अधिकारी रविंद्रनाथ पाटिल ने मंगलवार को दावा किया था कि सुप्रिया सुले और नाना पटोले ने बिटकॉइन के बदले कैश के लिए गौरव मेहता से संपर्क किया था और इस पैसे का इस्तेमाल महाराष्ट्र चुनाव में किया था। गौरव मेहता उस कंसल्टेंसी के लिए काम कर रहे थे जो 6600 करोड़ रुपये के क्रिप्टो करेंसी घोटाले में पुणे पुलिस की मदद कर रही थी।
#Chhattisgarh #Raipur #ED #GauravMehta #EDRaid #BitcoinScam #CryptoCurrencyScam #CryptoCurrency #Bitcoin