swm: कचरे के ढेर में बार-बार लग रही आग, जिम्मेदार बने लापरवाह

2024-11-20 25

सवाईमाधोपुर. शहर स्थित भैरू दरवाजे के पास लटिया नाले पर कचरे के ढेर में आग की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला सोमवार अपराह्न साढ़े तीन बजे का है। यहां भैरू दरवाजे स्थित पेट्रोल पंप के पीछे नगर परिषद के कचरे के डंप यार्ड में कचरे के ढेर में फिर आग लग गई।
आग की घटना के बाद पेट्रोल संचालक ज्ञानेंद्र गुप्ता ने पुलिस कंट्रोल रूम, नगर परिषद सभापति व रसद अधिकारी को फोन कर सूचना दी। सूचना के 15 मिनट बाद नगर परिषद की दमकल मौके पर पहुंची और आग को बुझाया।
कचरा डालना नहीं कर रहे बंद
शहर के भैरू दरवाजे के पास लटिया नाले पर नगरपरिषद की कचरे की गाडिय़ा खाली कराई जा रही है। यहां कचरा नहीं डालने के लिए कई बार स्थानीय लोग व पेट्रोल पंप मालिक प्रशासन व नगरपरिषद से शिकायत कर चुके है। इसके बावजूद भी जबदस्ती कचरा डाला जा रहा है।
बड़ा हादसा हुआ था कौन होगा जिम्मेदार
शहर के भैरू दरवाजे के पास लटिया नाले पर आए दिन आगजनी की घटनाएं हो रही है। ऐसे में नगरपरिषद के कचरे के डंपिंग यार्ड में आग लगने व नजदीक की पेट्रोल पंप होने से बड़ा हादसा होने का डर बना है। अब सवाल यह उठ रहा है कि किसी दिन बड़ा हादसा हुआ तो इसका जिम्मेदार कौन होगा, जबकि पेट्रोल पंप संचालक व स्थानीय लोग भी जिला प्रशासन, नगरपरिषद व रसद अधिकारी से शिकायत कर रहे है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।

Videos similaires