यह बैठक हमारे bilateral relations में नई ऊर्जा का प्रतीक है: Narendra Modi

2024-11-19 129

रियो डी जनेरियो, ब्राजील: दूसरे भारत-ऑस्ट्रेलिया वार्षिक शिखर सम्मेलन पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, आज दूसरे भारत ऑस्ट्रेलिया वार्षिक शिखर सम्मेलन की बैठक बहुत ही उपयोगी रही। पिछले दो वर्षों में, यह मेरे मित्र अल्बनीज़ के साथ मेरी 11वीं बैठक थी। यह हमारे द्विपक्षीय संबंधों में नई ऊर्जा का प्रतीक है। हमने ब्रिस्बेन और ऑस्ट्रेलिया में बेंगलुरु में एक नया वाणिज्य दूतावास खोला है। दो ऑस्ट्रेलियाई विश्वविद्यालयों ने भी भारत में अपने परिसर खोले हैं। आज, हमने अपने संबंधों पर विस्तृत चर्चा की। अगले साल, हमारी व्यापक रणनीतिक साझेदारी अपने पांच साल पूरे करेगी।

#IndiaAustraliaRelations #PMSummit #BilateralTies #StrategicPartnership #IndiaAustraliaSummit

Videos similaires