12 November 2024... यह कोई आम तारीख नहीं। आधुनिक भारत के इतिहास में इस दिन एक खास उपलब्धि दर्ज हो गई। जब भारत ने लॉन्ग रेंज क्रूज मिसाइल का पहली ही बार में सफल परीक्षण कर दुनिया को एक बार फिर चौंका दिया। इस मिसाइल का नाम है LRLACM... यानी लॉन्ग रेंज लैंड अटैक क्रूज मिसाइल.... DRDO ने ओडिशा के इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज चांदीपुर से LRLACM का सफल परीक्षण किया है। आइए जानते हैं क्या है इस मिसाइल की खासियत...
#missile #indiannavy #drdo