नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कांग्रेस और गांधी परिवार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा, मैं हमेशा कहता रहा हूं कि ये गांधी परिवार हमेशा पंजाबियों और सिखों के जख्मों पर नमक छिड़कता रहा है। इसी वजह से को मैंने कांग्रेस छोड़ी है। आज इंदिरा गांधी का जन्मदिन है। वही इंदिरा गांधी, जिन्होंने दरबार साहिब में तोपों-टैंकों के साथ हमला करवाया था। देश के हर बड़े शहर में सिखों का नरसंहार किया गया। क्या राहुल गांधी सिखों के जख्मों पर नमक छिड़कने बार-बार आते हैं। या वो देखने आते हैं कि जो दरबार साहिब मेरी दादी ने ढहाया था वो किस हालात में हैं...।
#RavneetSinghBittu #RahulGandhi #GoldenTemple #ShriHarmandirSahib #IndiraGandhi #Congress