नीलगाय सामने आने पर पलटे लग्जरी वाहन में लगी आग

2024-11-19 17

कुचेरा . नागौर जिले के कुचेरा शहर के बायपास पर सोमवार तड़के लग्जरी वाहन के सामने अचानक आई नीलगाय को बचाने के चक्कर में वाहन पलट गया। पलटने के बाद वाहन में आग लगने से वाहन जल गया। गनिमत रही कि आग लगने से पहले ही उसमें सवार दोनों लोगों को बाहर निकाल लिया गया।

Videos similaires