Delhi Pollution Updats: दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम में वायु की गुणवत्ता "खतरनाक रूप से उच्च" स्तर पर पहुंच गई, अधिकांश AQI स्टेशन मंगलवार सुबह 500 अंक (गंभीर से अधिक) को छू रहे हैं, जबकि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में लगातार सातवें दिन धुंध की घनी परत छाई हुई है।
~HT.95~