Chhattisgarh Waqf Board के फैसले पर Congress सांसद Tariq Anwar ने दी प्रतिक्रिया

2024-11-18 9

दिल्ली: छत्तीसगढ़ में राज्य वक्फ बोर्ड के जुमे की नमाज के बाद होने वाली तकरीर के लिए इजाजत लेने वाले फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस के राज्यसभा सांसद तारिक अनवर ने कहा कि मैं सोचता हूं यह गलत है, गैर मुनासिब है। किसी के भी धार्मिक मामलों में दखल देना सरकार का काम नहीं है अगर यह मस्जिद में हुआ है तो कल चर्च में होना चाहिए, मंदिरों में होना चाहिए क्योंकि हर जगह सरकार से पहले परमिशन लेनी होगी कि राम कथा सुननी है तो पहले परमिशन लो। वहीं मणिपुर हिंसा पर एनआईए जांच को लेकर अनवर ने कहा कि 1.5, 2 साल हो गए जांच होते होते कभी सीबीआई जांच कभी कोई जांच तो कभी कोई और जांच करेगा और हमारे प्रधानमंत्री को फुर्सत नहीं है कि एक बार मणिपुर जाएं। खुद लोगों से बात करें कि क्या तकलीफ है, क्या परेशानी है। बातचीत के जरिए उसका कोई रास्ता निकाले। इसके अलावा दिल्ली में प्रदूषण के मसले पर कहा कि हर मामले में हमारे प्रधानमंत्री, गृहमंत्री दखल देते हैं लेकिन पॉल्यूशन के मामले में कुछ नहीं बोलते। दिल्ली सिर्फ एक राज्य नहीं है दिल्ली देश की राजधानी है और यह प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी है, केंद्रीय मंत्री की जिम्मेदारी है कि दिल्ली की आबोहवा को ठीक किया जाए यहां के प्रदूषण को समाप्त किया जाए लेकिन किसी को फुर्सत नहीं है सब अपने-अपने कार्य में व्यस्त हैं।

#tariqanwar #congress #chhattisgarhwaqfboard #manipurviolence #delhipollution #pmmodi

Videos similaires