मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को प्रचार का आखिरी दिन है। इस बीच मुंबादेवी विधानसभा से शिवसेना की प्रत्याशी शाइना एनसी ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि लोग बहुत त्रस्त हैं उनको घर नहीं मिल रहा है और यहां क्लस्टर रिडेवलपमेंट बहुत जरूरी है। कमाठीपुरा में इनके आमदार ने एक प्लान तक सबमिट नहीं किया। जिस ढंग से लोगों को आपत्ति हो रही है घर की, पानी की, बिजली की और मैं मानती हूं कि ये 15 साल बहुत लंबा सफर रहा है इन लोगों के लिए। लोगों की ऊर्जा देखिए हर एक लाडकी बहन का साथ है, सीएम शिंदे जी का साथ है और हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी का आशीर्वाद है।
#maharashtraelection #shivsena #shainanc #maharashtraelectioncampaign #mumbadevi