POONCH में करीब 200 लोगों को नि: शुल्क दिए गए कृत्रिम अंग

2024-11-18 10

कृत्रिम अंग लगा कर सामान्य जीवन जीने की राह आसान की। पुंछ नगर में दिव्यांगों के लिए काम करने वाले संगठन प्रितम स्पीरचुअल फाउंडेशन और भारतीय सेना की पुंछ ब्रिगेड द्वारा जयपुर राजस्थान के महावीर विकलांग सहायत समीति के सहयोग से पिछले चार दिनों से आयोजित किया जा रहा कृत्रिम अंग लगाने का निःशुल्क शिविर आज दोपहर बाद सम्पन्न हो गया। इस शिविर में पुंछ और राजौरी जिलों के आतंकी घटनाओं, पाकिस्तानी गोलीबारी,नियंत्रण रेखा पर बारूदी सुरंगों में विस्फोट और प्राकृतिक आपदाओं में अपने अंग गंवा चुके करीब दो सौ लोगों को निशुल्क कृत्रिम अंग लगाए गए। इस निशुल्क शिविर में कृत्रिम अंग लगाने वाली महावीर विकलांग सहायत समीति के आठ सदस्यीय टीम के सभी सदस्य भी दिव्यांग हैं।

#POONCH #JAIPUR #PRITAMFOUNDATION #ARMY #DIVYANG

Videos similaires