Rahul Gandhi के आरोपों पर Mumbai BJP के नेता Hitesh Jain ने साधा निशाना Thumb

2024-11-18 64

मुंबई: राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पीएम मोदी के ‘एक हैं तो सेफ हैं’ नारे पर निशाना साधा था। राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर निशाना साधते हुए मुंबई बीजेपी के उपाध्यक्ष हितेश जैन ने कहा कि राहुल गांधी कोई सीरियस प्लेयर नहीं हैं वो टूरिज्म के लिए आए हैं तो उसमें कोई सीरियस मसला नहीं है। कभी कुछ हाथ हिलाते हैं, कुछ खाली किताब दिखाते हैं। मुझे लगता है कि उनकी पार्टी के लोग भी उन्हें सीरियस नहीं लेते हैं और आज चुनाव कैंपेन भी समाप्ति पर है। जितने भी साल महाविकास अघाड़ी की सरकार रही है उन्होंने सभी प्रोजेक्ट पर स्पीड ब्रेकर लगाने का काम किया है जो भी उनकी सरकार की आलोचना करता था उसे जेल में भेज देते थे।

#rahulgandhi #pmmodi #hiteshjain #mumbaibjp #congress #mahavikasaghadi

Videos similaires