नई दिल्ली – दिल्ली विधानसभा में प्रतिपक्ष सके नेता विजेंद्र गुप्ता ने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना और आम आदमी पार्टी पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी प्रदूषण के मुद्दे का राजनीतिकरण कर रही हैं। ऐसा शायद कभी किसी ने सोचा होगा। मैं दिल्ली की मुख्यमंत्री को कहना चाहता हूं कि दिल्ली की 2 करोड़ जनता को आज जहरीले सांस लेने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। आप अपनी विफलताओं का ठीकरा पड़ोसी राज्यों पर फोड़ रहे हैं। आप आरोप प्रत्यारोप आज भी कर रहे हैं। यमुना की स्थिति पर माफी मांगने के लिए भी तैयार नहीं हैं। उसमें भी आप पड़ोसी राज्य को लेकर अलग अलग बात कर रहे हैं। पंजाब को आप सही बता रहे हैं क्योंकि वहां पर आपकी सरकार हैं। दिल्ली की जनता समझ चुकी है आपके इस मेकैनिज्म को । इस तरीके से आप लोगों से झूठ बोल रहे हैं। आम आदमी पार्टी अपनी 10 साल की विफलताओं को छिपा रही है और पॉल्यूशन पर राजनीति कर रही है।
#PUNJAB #HARYANA #UP #DELHI #AAP #BJP #SMOGTOWER #ODDEVEN #POLLUTION