दिल्ली: आम आदमी पार्टी छोड़कर कैलाश गहलोत के बीजेपी में शामिल होने पर उनके भाई हरीश गहलोत ने कहा कि उन्होंने जो किया है वह बहुत सराहनीय है। हम बहुत खुश हैं और कंधे से कंधा मिलाकर काम करने का मौका मिलने से हम लोगों के लिए और भी ज्यादा काम कर पाएंगे और उनकी सेवा कर पाएंगे। वह किसी के दबाव में आकर कोई काम नहीं करते। वो मोदी जी की विचारधाराओं से बहुत प्रभावित हैं। अब जब अरविंद केजरीवाल राम नहीं रहे तो फिर हनुमान कोई क्या करेगा।
#kailashgehlot #aap #aamaadmiparty #arvindkejriwal #bjp #delhi #homeminister #delhi #delhigovt #aapgovt #delhinews #politics #joinsbjp