धुले : ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’ केंद्र सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है, जो 'सबके लिए घर' इस संकल्पना पर आधारित है। यह योजना सभी नागरिकों के अपने घर का सपना पूरा करने के उद्देश्य से कार्यान्वित की गई है। इस योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है ताकि वे अपने खुद के घर का सपना पूरा कर सकें। ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’ के तहत धुले के रहने वाले परिवार को पक्के घर का सुख मिल रहा है लाभार्थी सपना वसंत बागुल ने बताया उनका घर पहले टीन का था, अब वह पक्का हो गया है। योजना के तहत उन्हें समय समय पर पैसे मिले जिसकी सहायता से वो अब पक्के घर में रह रहे हैं।
#SapnaVasantBagul #PradhanMantriAwasYojana #NarendraModi #PMModi #Mahanagarpalika #Maharastra #Dhule #MaharastraElecrtion #CentralGovernmentscheme #HouseforAll