AAP से इस्तीफा देकर BJP में शामिल हुए कैलाश गहलोत, ED एक्शन पर कही बड़ी बात

2024-11-18 3

दिल्ली: दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री कैलाश गहलोत ने रविवार को आम आदमी पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। सोमवार को कैलाश गहलोत बीजेपी में शामिल हो गए। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर और दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की मौजूदगी में कैलाश गहलोत ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान गहलोत ने कहा कि कुछ लोग सोच रहे होंगे कि ये फैसला मैंने रातोंरात लिया या किसी दबाव में लिया। हर एक व्यक्ति जो ये सोच रहा है कि मैंने किसी दबाव में निर्णय लिया मैं ये कहना चाहता हूं कि मैंने आजतक किसी के दबाव में कोई काम नहीं किया। ये जो नेरेटिव बनाने की कोशिश की जा रही है कि इन्होंने ईडी के दबाव में कर दिया, सीबीआई के दबाव में कर दिया ये सारी गलतफहमी है। ये कोई एक दिन का निर्णय नहीं है।

#kailashgehlot #delhigovernment #bjp #aamaadmiparty #ed #cbi #manoharlalkhattar

Videos similaires