The National Youth Festival इस बार Viksit Bharat Young Leaders Dialogue के रूप में मनाया जाएगा

2024-11-18 15

केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2025 के बारे में बताते हुए कहा कि इस बार इसे विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग के रूप में मनाया जाएगा। देश के 15 से 29 साल के सभी युवा माय भारत प्लेटफार्म पर आयोजित इस कंपटीशन में भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि 25 नवंबर को कंपटीशन ओपन किया जाएगा और 5 दिसंबर तक प्राइमरी कंपटीशन चलेगा। मैं देश के युवा से आग्रह करना चाहता हूं कि क्विज कंपटीशन में भाग लेकर विकसित भारत युवा डायलॉग का हिस्सा बनने के लिए 11 और 12 तारीख को आवश्यक कंपटीशन में भाग लें और विकसित भारत के लिए अपने विचार को साझा करें।

#NationalYouthFestival #ViksitBharatYoungLeadersDialogue #YOUTH #MANSUKHMANDAVIYA