दिल्ली: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए बीजेपी सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने दिल्ली सरकार पर तीखा वार किया। रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि डब्लूएचओ ने दिल्ली को सबसे प्रदूषित राज्य घोषित कर दिया है। इसके पीछे दिल्ली सरकार जिम्मेदार हैं। दिल्ली में पंजाब की पराली घटना का भी असर देखने को मिल रहा है। अरविंद केजरीवाल ने वादा किया था कि पंजाब में पराली घटना पर रोकथाम लगेगा। लेकिन अरविंद केजरीवाल का यह भी वादा झूठा निकला और अब दिल्ली में सांस लेना भी मुश्किल हो चुका है।
#delhipollution #pollution #aqi #delhi #mask #arvindkejriwal #aap #cmatishi #bjp #mallikarjunkharge #rss #delhistatus