Delhi में बेहद खराब स्थिति में पहुंचा Pollution, बुजुर्गों को सांस लेने में हो रही दिक्कत

2024-11-18 5

दिल्ली: दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति बेहद खराब हो गई है, जिसके चलते दिल्ली शहर गैस चैंबर में बदल गया है। इसके बावजूद सख्त नियम लागू होने के बाद भी कोई खास फर्क नहीं दिख रहा है। इस दमघोंटू हवा में सांस लेना लोगों के लिए मुश्किल हो गया है। दिल्ली में ठंड की दस्तक के साथ ही प्रदूषण का स्तर और भी खतरनाक श्रेणी में पहुंच गया है, जिससे लोगों का जीना मुहाल हो गया है। वेस्ट दिल्ली के विभिन्न इलाकों में लोग प्रदूषण की मार झेल रहे हैं। मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने बताया कि यह कोहरा नहीं, प्रदूषण है, जो 50 साल से अधिक उम्र के लोगों को विशेष रूप से परेशान कर रहा है। यह स्थिति दिल्ली के वायु प्रदूषण की गंभीरता को दर्शाती है। लोगों की सेहत पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। प्रदूषण नियंत्रण के लिए तत्काल कदम उठाने की आवश्यकता है।

#Severeairpollution #Airpollution #Delhi #DelhiAQI #AirqualityIndex #IMDalert #Orangealert #DelhiPollution #AQIindelhi #Delhischoolclosed #DelhiAQItoday

Videos similaires