Delhi में Cold ने दी दस्तक, Cold से बचने के लिए लोग fire का ले रहे सहारा

2024-11-18 0

दिल्ली : दिल्ली में ठंड की दस्तक हो गई है, जिससे घरों के बाहर रहने वाले लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। फुटपाथ और झुग्गी में रहने वाले लोग ठंड से बचने के लिए आग जला कर अपने आप को गर्म रखने का प्रयास कर रहे हैं। गीता कॉलोनी के रानी गार्डन में भी ऐसा ही नजारा दिखा, जहां लोग आग जलाकर उसके सामने बैठकर ठंड से बचाव कर रहे हैं। लोगों ने कहा, हम गरीब लोग हैं ठंड से बचने के लिए आग का सहारा ले रहे हैं ।

#latestnews #hindinews #delhiweather

Videos similaires