Balasaheb Thackeray का जिक्र कर CM Yogi ने Uddhav Thackeray को घेरा

2024-11-17 5

मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार की कड़ी में कोल्हापुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अगर श्रद्धेय बालासाहेब ठाकरे जी होते क्या वे कांग्रेस के साथ गठबंधन करते, फिर उद्धव जी ने क्यों कर लिया। अपने मूल्यों और सिद्धांतों से भटक गए। बालासाहेब जी ने मूल्यों की राजनीति की थी, उन्होंने कहा था कि हम सबकुछ करेंगे हिंदुत्व के मुद्दे पर छत्रपति शिवाजी महाराज को ही सामने रखकर हम आगे काम करेंगे।

#cmyogiadityanath #cmyogispeech #maharashtraelection #balasahebthackeray #uddhavthackeray