CG News: मुख्यमंत्री साय लगातार प्रदेश की खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक कदम उठा रहे हैं। मजदूर पिता की बेटी रितिका ध्रुव के बैडमिंटन जुनून को मिला मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का स्नेह और समर्थन। वीडियो कॉल पर मुख्यमंत्री जी ने न केवल रितिका का उत्साह बढ़ाया, बल्कि उसे ओलंपिक में मेडल जीतकर देश का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया। छत्तीसगढ़ की प्रतिभाओं को सींचने की मुख्यमंत्री जी की इस पहल ने रितिका के सपनों को पंख दिए हैं।