गया: कोतवाली थाना क्षेत्र के मुरारपुर मजार के पास स्थित बोकारो ट्रांसपोर्ट में तड़के सुबह 3.30 बजे अचानक आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि इसके ऊपर स्थित रेडीमेड कपड़े के गोदाम में भी आग लग गई। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को दी, जिसके बाद लगभग 14 गाड़ियों को आग पर काबू पाया। स्थानीय लोगों ने बताया कि शहर के व्यापारियों का मनिहारी और कॉस्मेटिक का सामान पूरी तरह जलकर खाक हो गया है, लेकिन क्षति की अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है। आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन इसकी वजह से आसपास के घरों को भी नुकसान पहुंचा है, जिसमें एक घर का दीवार में दरार पड़ गई है। पीड़ित परिवार सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे हैं।
#biharnews #gayanews