नई दिल्ली : पूर्वी दिल्ली के पांचवें पुश्ता पर सनातन धर्म संसद का आयोजन किया गया। यह धर्म संसद कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर महाराज के नेतृत्व में हुई। इसमें सनातन बोर्ड की मांग की गई। देवकीनंदन ठाकुर महाराज ने कहा, "सनातन धर्म संसद चाहती है कि सनातन बोर्ड का निर्माण हो। देश की बड़े-बड़े धर्माचार्यों ने धर्म संसद में अपनी बात रखी है आज्ञा दी है। पक्ष-विपक्ष के जिन-जिन नेताओं को हमने पत्र भेजे हैं, वे हमारा सनातन बोर्ड बनवाने में हमारा साथ दें। आज ऐलान किया गया है जितने भी जिले हैं, उसमें हम सनातन बोर्ड का गठन करेंगे। सनातन न्यास मिलकर इसका काम करेगी। सभी धर्माचार्य सनातन बोर्ड बनाने में हमारा सहयोग करेंगे। जो सनातन बोर्ड बनाने में हमारी सहायता करेगा, हमारे सनातनी उसी के साथ खड़े होंगे...।"
#DevkinandanThakur #DharmaSansad #SanatanBoard #Delhi #Sanatan #Hindu #Hinduism