मुंबई: यूपी के झांसी के मेडिकल कॉलेज में आग लगने से 10 से अधिक बच्चों की मौत पर प्रतिक्रिया देते हुए शिवसेना यूबीटी की नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि दुखद घटना हुई है कहीं ना कहीं जो पूरा प्रशासन है और शासन है मैं उसकी जिम्मेदारी इसमें मानती हूं। एक तरफ वहां के जो मुख्यमंत्री हैं पूरे देशभर में बंटेंगे तो कटेंगे का माहौल बनाते हैं। इसके अलावा राहुल गांधी का बैग चेक किए जाने पर प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि लगातार तीन दिन उद्धव जी के बैग चेक हुए उसके बाद फिर हमने देखा कि इस तरीके का कॉम्पिटिशन हुआ सारे जो सत्ता पक्ष के नेता हैं वहां इंडी गठबंधन के अलायंस पार्टनर हैं सबने वीडियो रिलीज किए कि कैसे उनकी भी चेकिंग हुई है। आज राहुल गांधी का हुआ कल खड़गे जी का हुआ था। कुछ दिन पहले अमित शाह का हुआ था। हम उसका स्वागत करते हैं और अगर एक तरफ चेकिंग हो और दूसरी तरफ आप लोग बाइज्जत बरी कर दें तो यह कहीं से भी समानता नहीं होती है।
#Jhansi #medicalcollegefire #shivsenaubt #PriyankaChaturvedi #amitshah #rahulgandhi #yogiadityanath