Priyanka Gandhi Vadra ने PM Modi को जाति जनगणना करने की दी चुनौती

2024-11-16 5

शिरडी, महाराष्ट्र: महाराष्ट्र के शिरडी में कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी जी बार बार मेरे भाई के संदर्भ में बाला साहेब ठाकरे का नाम लेते हैं। मैं राहुल जी की बहन हूं और मैं कहती हूं मोदी जी सुन लीजिए बालासाहेब ठाकरे का नाम सुन लीजिए और ये भी लीजिए हमारी विचारधारा अलग थी हमारी राजनीतिक सोच अलग थी लेकिन ना बाला साहेब ठाकरे जी और ना ही कांग्रेस पार्टी के किसी भी नेता आज शिवाजी महाराज का अपमान बर्दाश्त करते। जिस तरीके से मोदी जी चुनौती देते हैं उसी तरह से मैं मोदी जी और अमित शाह जी को चुनौती देती हूं कि वो मंच पर खड़े होकर कह दे की वो जाति जनगणना कराएंगे और आरक्षण के 50 प्रतिशत की जो सीमा है उसे हटा देंगे।

#Congress #RahulGandhi #PriyankaGandhi #Shirdi #Maharashtra #BalasahebThackeray #ChhatrapatiShivaji #PMModi #castecensus #AmitShah