Pradhan Mantri Awas Yojana के तहत Nagpur village में रहने वाले Rathore family को मिला पक्का घर

2024-11-16 7

यवतमाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक प्रधानमंत्री आवास योजना गरीबों के लिए लाभकारी साबित हो रही है। इस योजना के माध्यम से यवतमाल के उमरखेड तहसील मे आने वाले नागपुर गांव का राठौड़ परिवार सुखद जीवन बिता रहा है। गांव में कई गरीबों के कच्चे मकान अब पक्के हो रहे हैं। लाभार्थी परिवार के राजकुमार राठोड ने कहा कि उनके भाई का घर पहले कच्चा था और बारिश के समय पूरा घर टपकता था, लेकिन प्रधानमंत्री आवास योजना की वजह से उनका घर अब पक्का हो गया है। अब उन्हें किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं है। योजना से गांव के लोगों को भरपूर लाभ मिल रहा है और यह योजना बहुत ही अच्छी है उन्होंने कहा, 10 साल में प्रधानमंत्री ने बहुत अच्छा काम किया जिसका अब सभी को लाभ मिल रहा है।

#PradhanMantriAwasYojana #PMAY #Rathorefamily #Nagpurvillage #Yavatmal #NarendraModi #beneficiaryfamily #PM