Delhi में घुसपैठियों की पहचान करने के LG के आदेश पर Rashid Alvi ने दी प्रतिक्रिया

2024-11-16 4

दिल्ली: दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना द्वारा दिल्ली में रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान करने का आदेश दिए जाने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राशिद अल्वी ने कहा कि झारखंड में इलेक्शन हो रहा है, वहां असम के मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी ने इलेक्शन से पहले शोर मचाना शुरू कर दिया कि रोहिंग्या आ गए हैं, घुसपैठिए आ गए हैं। अब दिल्ली का चुनाव फरवरी में है तो लेफ्टिनेंट गवर्नर वही करेगा ना जो भारतीय जनता पार्टी कहेगी इसलिए दिल्ली के अंदर इसको मुद्दा बनाया जाएगा अब तक आप कहां सोए हुए थे। ओवैसी बंधुओं के खिलाफ शिवसेना नेता राहुल कनाल द्वारा चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराने पर अल्वी ने कहा कि एक तरफ असदुद्दीन ओवैसी साहब खड़े होते हैं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी के नेता खड़े हो जाते हैं और ये दोनों इतनी नफरत से भरे हुए बयान देते हैं कि इसके बीच में भारत की जनता पिस जाती है जो बयान ओवैसी देते हैं उन बयानों की वजह से यह शक पैदा होता है कि कहीं आप भारतीय जनता पार्टी का खेल तो नहीं खेल रहे। इसके अलावा देवेंद्र फडणवीस के धर्मयुद्ध वाले बयान और झांसी अग्निकांड की घटना पर भी राशिद अल्वी ने प्रतिक्रिया दी।

#rashidalvi #congress #delhilg #asaduddinowaisi #devendrafadanwis #jhansimedicalcollegefire

Videos similaires