Mumbai के युवा क्रिकेटर Angkrish Raghuvanshi ने IANS को IPL के लिए बताई अपनी प्राथमिकता

2024-11-16 37

दिल्ली: मुंबई के युवा बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी ने आईएएनएस से बातचीत में आईपीएल के मेगा ऑक्शन को लेकर बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि ये मेरे लिए महत्वपूर्ण तो है लेकिन मुझे लगता है कि टूर्नामेंट से सीखने के लिए बहुत कुछ मिलता है। मैं जाऊंगा तो सीखने पर फोकस करूंगा और कोशिश करूंगा कि टीम के लिए अच्छा कर सकूं। जो टीम मुझे लेगी वही मेरे लिए सही है लेकिन कोलकाता में खेलकर बहुत मजा आया था तो उनके लिए खेलना पसंद करूंगा। मैं एबी डिविलियर्स को अपना आदर्श मानता था अब शुभमन गिल को मानता हूं।

#AngkrishRaghuvanshi #MumbaiCricketTeam #IndianDomesticcricket #IPL #KolkataKnightRiders

Videos similaires