vedio दानवीर सर गौर को भारत रत्न दिलाने बुलंद हुई आवाज, केंद्र सरकार से मिलेगी विवि की समिति

2024-11-16 29

सागर. डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय के संस्थापक शिक्षाविद् एवं प्रख्यात विधिवेत्ता संविधान सभा के सदस्य एवं दानवीर डॉ. सर हरिसिंह गौर के 155 वें जन्म दिवस के उपलक्ष्य में गौर उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस बार पहली बार 11 दिनों तक उत्सव होगा। 20 नवंबर से 26 नवंबर तक गौर उत्सव और 26 नवंबर से 30 नवंबर तक आयोजित युवा उत्सव को गौर-गौरव उत्सव नाम दिया है। भारतीय विश्वविद्यालय संघ नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में मध्य क्षेत्र अंतरविश्वविद्यालयीन युवा उत्सव 26 से 30 नवंबर तक आयोजित किया जा रहा है।