झांसी, उत्तर प्रदेश : उत्तर प्रदेश के झांसी में एक दिल को दहला देने वाला हादसा हो गया है। झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के एनआईसीयू में आग लगने से 10 नवजात शिशुओं की मौत की पुष्टि हुई है। जबकि, 47 के करीब नवजात को रेस्क्यू कर बचा लिया गया है। घटना के बाद से बच्चों के परिजन परेशान है और वो अपने बच्चों को देखने की मांग कर रहे हैं पीड़ित परिजनों का कहना है की बच्चा किसी भी हालत में हो हमे अपने बच्चे को एक बार देखना है हमें नहीं पता हमारे बच्चे की स्थिति क्या है।
#UttarPradesh #UP #CMYogi #JhansiMedicalCollege #JhansiMedicalCollegefireincident #familyreaction #firinhospital