गुलमर्ग: जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में मौसम की पहली बर्फबारी हुई, जिससे कश्मीर घाटी में सर्दी की शुरुआत हो गई। मैदानी इलाकों में बारिश हुई, वहीं पहाड़ों पर बर्फबारी ने पर्यटकों और स्थानीय लोगों को खुश कर दिया। देश-विदेश से आए पर्यटक स्कीइंग और स्लेजिंग जैसी सर्दियों की गतिविधियों का आनंद लेते देखे गए। सोनमर्ग और सिंथन टॉप जैसे अन्य इलाकों में भी हल्की बर्फबारी हुई। मौसम विभाग ने कश्मीर के ऊपरी इलाकों में तीन दिन बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश का अनुमान लगाया है।
#Gulmarg #J&KWeather #IMD #Snowfall #JammuKashmirSnowfall #JammuKashmirWeather #JammuKashmirWeatherForecast #KashmirWeather