Patrika CG News : ऑटो चालक की पर्वतारोही ​बेटी से सीएम साय बोले- किलिमंजारो फतह के लिए फीस की चिंता मत करो

2024-11-15 186

Patrika CG News : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में रहने वाली निशा यादव के पास 15 नवंबर की अलसुबह एक फोन आया और फोन पर एक सौम्य सी आवाज में किसी ने उससे कहा आपको किलिमंजारो चढ़ना है, आप खर्च की चिंता न करें। निशा चकित हुई और आश्चर्य से पूछा आप कौन हैं, सामने से आवाज आई- बेटा मैं विष्णु देव साय बोल रहा हूं। निशा ने आश्चर्यचकित भाव से कहा आप सच में मुख्यमंत्री में बोल रहे हैं। उसे यकीन नहीं हो रहा था। सीएम साय ने उसे पूरी बात बताई और कहा कि आप अपने लक्ष्य पर फोकस करें। छत्तीसगढ़ के हर एक बेटी का सपना पूरा करना हमारी जिम्मेदारी है। छत्तीसगढ़ सरकार आपके साथ खड़ी है। बता दें कि पत्रिका ने 15 नवंबर के अंक में युवा पर्वतारोही निशा यादव की खबर प्रकाशित की थी कि वह आर्थिक तंगी के चलते किलिमंजारो पर्वतारोहण के लिए 3.45 लाख रुपए फीस नहीं दे पा रही है। निशा के पिता ऑटो चालक हैं।

Videos similaires