देव दीपावली के अवसर पर कोलकाता के बाबू घाट (बाजे कदमतला घाट) पर भव्य गंगा आरती का आयोजन किया गया। हजारों लोग इस मौके पर गंगा आरती देखने पहुंचे। इस कार्यक्रम का आयोजन कोलकाता नगर निगम (केएमसी) के एमएमआईसी तारक सिंह और उनके अधिकारियों द्वारा किया गया। तारक सिंह ने कहा, गंगा आरती का विचार हमारा नहीं, बल्कि हमारी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का है। मेयर फिरहाद हाकिम ने मुझे गंगा आरती आयोजित करने की जिम्मेदारी दी। गंगा किसी एक की नहीं, बल्कि पूरे देश की है। यदि गंगा इस देश में बहती है, तो यह पूरे देश की गंगा है।
#DevDiwali2024 #GangaAarti #KolkataCelebrations #BabuGhat #WestBengalFestivals