Guru Nanak Jayanti: गुरुद्वारा में हुआ शबद कीर्तन, पंगत लगा लंगर में चखी प्रसादी

2024-11-15 15

हिण्डौनसिटी. सिखधर्म के पहले धर्मगुुरु गुरू नानकजी की जयंती शुक्रवार को आस्था और उल्लास के साथ मनाई गई। मोहन नगर स्थित गुरुद्वारा में शबद कीर्तन के साथ सामूहिक अरदास की गई। बाद में सिख धर्माबलंवियों ने पंगत लगा कर प्रसादी चखी। इसी के साथ प्रकाशोत्सव को लेकर 14 दिन से चल रही प्रभातफेरी का समापन हुआ।

Videos similaires