दिल्ली: जनजातीय गौरव दिवस पर राजधानी दिल्ली में आयोजित बोडोलैंड महोत्सव को संबोधित करते हुए कहा कि आप कल्पना नहीं कर सकते होंगे कि आज का ये अवसर मेरे लिए कितना इमोशनल है। ये पल मुझे भावुक करने वाला है क्योंकि शायद ये दिल्ली में बैठे बैठे भांति भांति की थ्योरी लिखने वालों को अंदाजा नहीं होगा कि कितना बड़ा ये अवसर है। पचास साल का रक्तपात, 50 साल तक हिंसा, तीन-चार पीढ़ी के युवा इस हिंसा में खप गए। कितने दशकों बाद बोडो आज फेस्टिवल मना रहा है और रणचंडी नृत्य ये अपने आप में बोडो के सामर्थ्य से भी परिचित करवाता है।
#pmnarendramodi #pmmodispeech #bodolandmahotsav #bodocommunity #janjatiyagauravdiwas