जैसलमेर में धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान का जिला स्तरीय कार्यक्रम जिला परिषद के तत्वावधान में जैन उत्कर्ष भवन में आयोजित हुआ। जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, जिला प्रमुख प्रतापसिंह सोलंकी, नगरपरिषद सभापति हरि वल्लभ कल्ला, जिला कलेक्टर प्रतापसिंह, अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुन्नीराम बागडिय़ा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनीता चौधरी, समाजसेवी सुशील व्यास की उपस्थिति में आयोजित जिला स्तरीय समारोह के दौरान अतिथियों ने जनजाति परिवारों के लाभार्थियों को आवास स्वीकृति पत्र प्रदान किए। बिहार के जमुई जिले से जनजाति गौरव दिवस के अवसर पर धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम का वेबकास्ट के माध्यम से लाइव प्रसारण हुआ।