स्वर्णनगरी में कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर विभिन्न धार्मिक स्थलों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। देव दीपावली पर हर मंदिर दीपों की ज्योति से जगमगाता नजर आया। जीवणीयाई हिंगलाज मंदिर और गजटेड हनुमान मंदिर बिजलीघर भी आकर्षण का केंद्र रहे। शाम को जीवणीयाई हिंगलाज मंदिर में दीपमालाओं और रंग-बिरंगी रोशनी का अद्भुत नजारा देखने को मिला। गजटेड हनुमान मंदिर के पुजारी किशन महाराज ने बताया कि प्रातःकालीन मंगला आरती के बाद बालाजी महाराज का श्रृंगार किया गया।