नई दिल्ली – आज पूरे देश में सिख धर्म संस्थापक श्री गुरु नानकदेव जी का प्रकाश पर्व बड़े धूमधाम से मना रहा है और इसी के कारण दिल्ली से गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने राजधानी दिल्ली के ऐतिहासिक गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब में आज अखंड पाठ और कीर्तन दरबार का आयोजन किया। इस मौके पर रकाबगंज साहिब में सुबह से ही दर्शन करने वाले संगत की भीड़ देखी जा रही है। दूर-दूर से लोग यहां आ रहे हैं और मत्था टेक रहे हैं। इस मौके पर दिल्ली से गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से संगत के लिए खास इंतजाम भी किए गए हैं। गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब के अंदर लकी शाह बंजारा हाल में गुरु पर्व के आयोजन के लिए कीर्तन दरबार का आयोजन किया गया है जो दिन भर चलेगा। यहां पूरे दिन संगत की भारी भीड़ पहुंचेगी और कीर्तन दरबार का आनंद लेगी। इस मौके पर दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सिख भाषा प्रचार के मेंबर राजेंद्र सिंह ने लोगों को गुरूपर्व की बधाई देते हुए कहा कि गुरूनानक के घर में सभी धर्मों का मेल है। समाज में होने वाले भेदभाव को खत्म करने की बात गुरूनानक देव जी ने की थी। उन्होंने बताया कि लोगों के बैठने और आने-जाने की व्यवस्था का भी पूरा ध्यान रखा गया है साथ भी पूरे दिन लंगर की व्यवस्था भी की गई है।
#DELHI #GURUNANAKDEV #GURUNANAKJAYANTI