झारखंड – रांची में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घुसपैठियों पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस झारखंड के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर कह रहे हैं कि घुसपैठियों को 450 रूपए में गैस सिलेंडर देंगे। इस बयान से दो बातें स्पष्ट हो गई हैं, पहली झारखंड में घुसपैठिए हैं और दूसरी घुसपैठिए इनके वोट बैंक हैं। शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि सोनिया गांधी, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे जी जवाब दें कि क्या वो अपने नेता गुलाम अहमद मीर के घपुसपैठियों को सिलेंडर देने वाले बयान से सहमत हैं ? उन्होंने कहा कि जिस माटी, बेटी और रोटी के लिए भगवान बिरसा मुंडा जी ने 'उलगुलान' क्राति का आह्वान किया था। आज उस माटी, बेटी और रोटी पर घुसपैठिए कब्जा कर रहे हैं। पत्रकारों के सवाल पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार के खुफीया विभाग की चिट्ठी कह रही है कि, यहां घुसपैठिए आ रहें हैं और मदरसों में पनाह ले रहे हैं।
#JHARKHAND #SHIVRAJSINGHCHAUHAN #GULAMAHMADMEER #RAHULGANDHI #MALLIKARJUNKHARGE #SONIAGANDHI #BIRSAMUNDA #SANTHALPARGANA