बिहार: जमुई में आयोजित जनजातीय गौरव दिवस समारोह में पहुंचे पीएम मोदी। पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज ही के दिन पिछले साल मैं धरती आबा बिरसा मुंडा के गांव में था। लेकिन इस बार का कार्यक्रम और भी खास है। आज भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती का उत्सव शुरू हो रहा है और यह उत्सव पूरे साल चलेगा। इस उत्सव के लिए आप सभी तैयार हो जाइए। इस आयोजन में मैं आप सभी का स्वागत करता हूं।
#pmmodi #bjp #narendramodi #jamui #bihar #biharnews #cmnitishkumar #birsamunda #bhagwanbirsamunda #150jayanti #jharkhand