भारत-पाकिस्तान के लोगों को झूठी उम्मीदें न दें एस जयशंकर – मणिशंकर अय्यर

2024-11-15 2

नई दिल्ली – कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने भारत-पाकिस्तान के बीच खेलों को जारी रखने के सवाल पर विदेश मंत्री एस जयशंकर पर हमला बोलेत हुए कहा कि जब जयशंकर जी इस्लामाबाद गए थे तो उन्होंने पाकिस्तान के विदेश मंत्री को ये क्यों नहीं बताया ? उम्मीदें को जगाते हुए जयशंकर ने उनसे कहा कि हम इस विषय पर सोच विचार करेंगे । अगर सोच विचार का नतीजा मामले को वापस वहीं ले जाना था जहां वो जयशंकर जी के इस्लामाबाद जाने के पहले था तो तभी वो कह देते अब उम्मीदों को जगाने के बाद ऐसे निर्णय पर पहुंचते हैं तो लाजमी है कि पाकिस्तान में भी लोग बेचैन हो जाएंगे और इससे हमें क्या फायदा है ?

#INDIA #PAK #CONGRESS #SJAISHANKAR #CRICKET #SPORTS

Videos similaires