जमुई: झारखंड विधानसभा चुनाव के बीच बिहार के जमुई में धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती जनजातीय गौरव दिवस के मौके पर जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि तिलका मांझी, सिद्धू कानू, बुजू भगत, तीरथ सिंह, गोविंद गुरु तेलंगाना के रामजी गोंड, एमपी के बादल भोई राजा शंकर शाह, कुंवर रघुनाथ शाह, टंट्या भील, नीलांबर-पीतांबर वीर नारायण सिंह, जात्रा भगत, लक्ष्मण नाइक, राज मोहिनी देवी, वीर बालिका कालीबाई, गोंडवाना की रानी दुर्गावती ऐसे असंख्य मेरे आदिवासी, मेरे जनजातीय शूरवीरों को कोई भुला सकता है क्या ? मानगढ़ में अंग्रेजों ने हजारों मेरे आदिवासी भाई बहनों को मौत के घाट उतार दिया था। क्या हम उसे भूल सकते हैं ? संस्कृति हो या फिर सामाजिक न्याय आज की एनडीए सरकार का मानस कुछ अलग ही है। मैं इसे भाजपा ही नहीं बल्कि एनडीए का सौभाग्य मानता हूं कि हमें द्रौपदी मुर्मू जी को राष्ट्रपति बनाने का अवसर मिला। वो देश की पहली आदिवासी राष्ट्रपति हैं।
#pmnarendramodi #pmmodispeech #janjatiyagauravdiwas #bhagwanbirsamunda #adivasi #bihar #jamui