Mathura में धूमधाम से मनाया जा रहा Kartik Purnima का त्योहार

2024-11-15 4

मथुरा: मथुरा में कार्तिक पूर्णिमा का त्योहार बड़े हर्षोल्लास से मनाया जाता है। यह दिन भगवान कृष्ण की नगरी मथुरा में विशेष धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व रखता है। इस दिन भक्त यमुना नदी में स्नान करते हैं और तीर्थ में पूजा-अर्चना कर भगवान की आराधना करते हैं। इसे देव दीपावली के रूप में भी जाना जाता है। मथुरा के प्रसिद्ध घाटों जैसे विश्राम घाट, कंस किला, राधाकुंड और केशी घाट पर स्नान किया जाता है। वहीं दूर दूर से श्रद्धालुओं ने मथुरा में स्नान किया भगवान से सुख शांति के लिए प्रार्थना की ।

#mathura #devdeepawali #news

Videos similaires