Bokaro में CM Yogi ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर JMM-Congress सरकार को घेरा

2024-11-14 4

बोकारो: झारखंड विधानसभा चुनाव प्रचार के तहत बोकारो में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राशन भेजते हैं मोदी जी और यहां तक आते-आते झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और आरजेडी के लोग सब खा जाते हैं। ये कम्युनिस्ट खा जाते हैं। इसलिए मैं आपसे कहने आया हूं आज देश की सीमाएं भी सुरक्षित हुई हैं। जब कांग्रेस की सरकार थी आरजेडी, जेएमएम उन्हें समर्थन देती थी तब क्या स्थिति होती थी। रोज झारखंड का कोई जवान भी शहीद होता था। आज ये नया भारत अगर कोई आतंकी कोई दुस्साहस करने की नीयत से भारत में घुसता है तो उसका काम तमाम कर दिया जाता है।

#cmyogiadityanath #jharkhandelection #bokaro #cmyogispeech #congress #jmm

Videos similaires