नए पंबन पुल की क्षमता को जांचा रेलवे सुरक्षा आयुक्त ने, पंबन और मंडपम सेक्शन के बीच हुआ हाई स्पीड ट्रायल रन

2024-11-14 100

रामेश्वरम. रेलवे सुरक्षा आयुक्त ने गुरुवार को पंबन और मंडपम सेक्शन के बीच बने नए पंबन पुल पर की मजबूती और सुरक्षा का निरीक्षण किया तो साथ ही हाई स्पीड ट्रायल रन का आयोजन हुआ। इस दौरान नवनिर्मित वर्टिकल लिफ्ट गर्डर स्पैन को उठाने और नीचे करने का भी सफलतापूर्वक प्रदर्शन किया गया।

Videos similaires