लातूर: महाराष्ट्र के लातूर में केंद्र सरकार की कई योजनाओं से क्षेत्र के कई परिवारों को लाभ मिला है। प्रधानमंत्री आवास योजना, किसान सम्मान योजना, उज्जवला गैस योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना इस तरह तमाम योजनाओं का लाभ लातूर के लोगों को मिला है। इन योजनाओं से कई परिवारों के घरों में खुशहाली आई है। उज्जवला गैस योजना के जरिए महिलाओं को धुएं से होने वाली तकलीफ से राहत मिली है। इस वजह से यहां की महिलाएं पीएम मोदी को शुभकामनाएं भी दे रही हैं। वहीं किसान सम्मान निधि योजना से किसानों में भी खुशी की लहर है।
#Maharashtra #Latur #pmawasyojana #ujjawalagasyojana #kisansammannidhi #PMNarendraModi #Centralgovernmentscheme