जम्मू: जम्मू कश्मीर कांग्रेस के अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि मैं कांग्रेस पार्टी के बारे में विस्तार से नहीं बताना चाहता। 6 अगस्त 2019 का कांग्रेस कार्यसमिति का प्रस्ताव अपने आप में ही स्पष्ट है। यह समझ में नहीं आता कि लोग इसे क्यों भूलना चाहते हैं। ऐसा नहीं है कि भाजपा ने हमारा प्रस्ताव नहीं देखा है। भाजपा दुष्प्रचार अभियान चलाना चाहती है, लेकिन वह इसमें कभी सफल नहीं होगी। सदन के अंदर और बाहर पार्टी का रुख स्पष्ट है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद हम जो मांग कर रहे हैं, वह राज्य का दर्जा है। हम इस बात में नहीं पड़ना चाहते कि लोग इसे किस तरह से व्याख्यायित करना चाहते हैं। मेरा और मेरी पार्टी का रुख यह है कि राज्य का दर्जा सर्वोच्च प्राथमिकता है। वहीं कुलगाम में आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ पर कर्रा ने कहा कि हम लोगों की याददाश्त बहुत कमजोर है। अभी कुछ दिन पहले वे दावा कर रहे थे कि यहां आतंकवाद खत्म हो गया है, इसका श्रेय ले रहे थे और खुद को महिमामंडित कर रहे थे। अगर अब आतंकी घटनाएं बढ़ रही हैं, तो केंद्र सरकार और एलजी को इसका जवाब देना चाहिए।
#jammukashmircongress #tariqhameedkarra #congress #jammukashmirencounter #bjp