अचानक Weather Change से कोहरे के आगोश में आया पूरा शहर

2024-11-14 12

उत्तराखंड: उत्तराखंड के काशीपुर में मौसम का बदलता मिजाज देखने को मिला। बदलते मौसम के चलते काशीपुर की सड़कों पर घने कोहरे की चादर छाई रही। स्थानीय लोगों ने बताया कि कोहरा एक रात पहले से ही पूरे शहर में छा गया था। सुबह कोहरा बूंद बनकर बरसा। रात का कोहरा इतना घना था कि दो कदम की दूरी भी देखना मुमकिन नहीं था। सुबह भी मौसम का यही रुख रहा और पूरे शहर पर कोहरे की चादर बिछी रही।


#winter #fogg #winterseason #weather #weatherreport #weatherupdate #uttarakhand #uttarakhandnews #cmdhami #kashipur #ians #uttarakhandweather

Videos similaires