बाल दिवस पर विशेष
- सहज और सु्गम हो स्वास्थ्य, पर्यावरण व यातायात
- रोजगार व कौशल विकास आधारित हो शिक्षा नीति
अजमेर. वर्तमान में कृत्रिम बुदि्धमता (एआई) तकनीक के चलते विद्यार्थियों व बच्चों के लिए इलेक्ट्रानिक गेजेट्स मोबाइल, लैपटॉप, पामटॉप आदि का इस्तेमाल जरुरी हो गए हैं। हालांकि इससे अभिभावक भी अछूते नहीं लेकिन मौजूदा दौर में युवा पीढ़ी को इनके इस्तेमाल में सावधानी रखनी होगी। गेजेट्स का उपयोग रोजगारपरक उद्देश्य व तकनीकी ज्ञान के लिए हो तो श्रेष्ठ रहेगा। स्वास्थ्य पर्यावरण व यातायात के लिए सुगम वातावरण के लिए जिम्मेदारों को माहौल देना होगा।
बाल दिवस के उपलक्ष्य में कोटड़ा स्थित सावन पब्लिक स्कूल में ‘राजस्थान पत्रिका’ व स्कूल प्रबंधन के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को ड्रॉइंग-पोस्टर व लघु निबंध लेखन प्रतियोगिता तथा परिचर्चा का आयोजन किया गया।