Watch Video: अल सुबह धुंध का दिखा असर, दोपहर में खिली धूप

2024-11-13 17

स्वर्णनगरी में मौसम के रोज नए रंग दिखने को मिल रहे हैं। दिन में हल्की गर्मी और रात व अलसुबह ठंडक का असर रहा। सुबह कोहरे का असर भी देखने को मिला, वहीं लोगों ने गर्म कपड़े भी निकालना शुरू कर दिए हैं। मौसम विभाग के अनुसार जैसलमेर में बुधवार को दिन का अधिकतम तापमान 33.1 व न्यूनतम तापमान 18.0 डिग्री सै. रिकॉर्ड किया गया।